रोटरी क्लब बनारस द्वारा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ग्रांट 2021-22 द्वारा प्रदत्त 6 साइकिल जरूरतमंद, निर्धन, दूरदराज से आने वाली छात्राओं को आज दिनांक 25 मई को प्रातः 8 बजे महात्मा मेमोरियल स्कूल, सुंदरपुर में छः अलग अलग स्कूलों कि मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक कैंट माननीय सौरभ श्रीवास्तव जी एवं असिस्टेंट गवर्नर रो. पीयूष अग्रवाल जी द्वारा साइकिल प्रदान की गई। शिक्षिकाएं नीतू सिंह थापा और छवि अग्रवाल ने छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। दूरदराज से अपने स्कूल आने वाली छात्राएं क्रमशः वैशाली, अंकिता, माही, निशा, प्रिया और शालिनी साइकिल पाकर हर्ष से एवं खुशी से प्रफुल्लित हो उठी। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी द्वारा रोटरी द्वारा सामाजिक सेवा के कार्यों को सराहा और सभा में उपस्थित सभी लोगों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया। सम्मानित अतिथि रो. पीयूष अग्रवाल जी ने रोटरी क्लब बनारस का विशेष रूप से आभार प्रकट किया, और कहा कि आपने छात्राओं को साइकिल प्रदान कर बहुत ही बड़ा एवं सराहनीय कार्य किया है। साइकिल प्राप्त करने से छात्राओं को आत्म बल प्राप्त होगा, समय की बचत होगी और उन्हें स्कूल जाने में दिक्कतें भी नहीं होगी। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत क्लब अघ्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य रो. राजेश कुमार पाठक द्वारा कॉलेज की ओर से रोटरी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो. मनीष पांडे द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन रो. राजीव पांडे द्वारा किया गया साइकिल वितरण समारोह में रो. मुकेश चंद्र पाठक, जितेंद्र मिश्रा, रुपेश शर्मा, नारायण सिंह बग्गा, विपुल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, राकेश कोचर, डॉ संजय यादव, डॉ राम नारायण यादव, विजय जयसवाल, माधव पटेल, अनिकेश चंद्र गुप्ता, अनुराग द्विवेदी और विजय नरूला जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *