वाराणसी:- भोजुबीर- सिन्धोरा रोड स्थित नारायणपुर क्षेत्र में रविवार को न्यू अमित ग्लास एंड प्लाइवुड शोरूम का नए कलेवर में हुआ भव्य शुभारंभ जिसमें शोरूम के अधिष्ठाता अमित पांडेय ने बताया कि हमारे शोरूम में सभी वर्ग के ग्राहकों का विशेष ख्याल रखा गया है एवं आज शुभारंभ के अवसर पर काशी के समस्त ग्राहकों को 10% की विशेष छूट दी जा रही है हमारे प्रतिष्ठान में प्लाईवुड हैंडल, किचनवेयर का संपूर्ण रेंज उपलब्ध है जिसमें गटानी, सेंचुरी, ग्रीन सहित विभिन्न कंपनियों के प्लाई, सनमाइका देश की अग्रणी कंपनी मर्सी का मॉड्यूलर किचन सेट ,ओपल ,बीएमजी समेत सभी प्रमुख कंपनियों के हैंडल लॉक एवं एसेसरीज उचित मूल्य पर उपलब्ध है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज गिनोडिया, गोविंद गिनोडिया, बबलू सिंह, मृत्युंजय सोनकर, बीआर सिंह, एसपी पांडे, अमरनाथ चौबे, अभय नाथ चौबे, शिवेश चौबे सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे ||