विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में निर्माणाधीन शास्त्री घाट परियोजना का निरीक्षण किया। विधायक ने निर्माण सामग्री के परीक्षण के साथ श्रमिकों की समस्याओं की भी जानकारी ली।

तपती धूप में कड़ी मेहनत कर रहे श्रमिकों विधायक छांव में ले गए। उन्हें पानी पिलाया। उसके बाद विख्यात द्वारिका की लस्सी की दुकान से रबड़ी वाली लस्सी मंगवाई और एक-एक श्रमिक को अपने हाथ से लस्सी दी।

विधायक ने कहा कि इन श्रमिकों के हाथों से रामनगरवासियों का एक बड़ा काम होने जा रहा है। इनकी सेवा करके मन प्रसन्न हो गया।

विधायक के साथ थे अशोक जायसवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, रितेश राय, रितेश पाल गौतम, सनी, रामपाल व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *