वाराणसी महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के कुशल नेतृत्‍व में विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सीटीएस पार्क में दिनांक 05 जून को वृहद पैमाने पर पौधारोपण सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, श्रीमती नीलिमा पांडा को महिला कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती नीति सिंह द्वारा वैल्कम प्लांट देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री पांडा सहित बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने सपत्नी पौधारोपण में हिस्सा लिया । 

अध्यक्षा, बरेका महिला कल्याण संगठन श्रीमती नीलिमा पांडा, उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती प्रिया राज एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुलता सहित अन्य सदस्यायें, महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के साथ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद बमपाल, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अमर कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार,मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी. के. चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, कर्मचारी परिषद संयुक्त सचिव श्री श्रीकान्त यादव सहित अन्य सदस्यगण तथा कर्मचारियों ने बृहत्त पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाया।

     इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा के साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेल्फ़ी पॉइंट के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया । उन्होंने यह भी बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का प्राथमिक उद्देश्य पर्यावरण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना तथा उनके सतत विकास के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है। यह दिन जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान जैसे पर्यावरणीय मुद्दों और चुनौतियों को दूर करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ।

    इस अवसर पर बरेका संरक्षा विभाग द्वारा आकर्षक चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपने कल्पना को कैनवास पर उकेरा एवं जागरूकता का संदेश दिया । कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा पांडा ने “Beat Plastic Pollution” पर निबंध 

प्रतियोगिता में चुने हुए श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत भी किया एवं प्लास्टिक की उपयोगिता को कम करने के उद्देश्य से जूट के थैले का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन मानस को संदेश दिया।

विदित हो कि संपूर्ण बरेका परिसर को हरा-भरा रखने के लिए प्रायः पौधारोपण कार्यक्रम होता रहता है, जिसके तहत इस वर्ष बरेका में अब तक लगभग 3410 पौधारोपण किया गया । मुख्‍य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी .पटेल एवं उनकी संरक्षा टीम, सिविल विभाग एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पर्यावरण को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से कारखाना परिसर के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विविध कार्यक्रमों के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *