11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी,इसके बाद साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा । 21 जून विश्व योग के उपलक्ष में आज अस्सी घाट पर 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष की अध्यक्षता में एवं अनिल कुमार सिंह गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश के सहयोग से सुबह 6:00 बजे 7:00 बजे तक योग कार्यक्रम कराया गया आज 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया ने विश्व योग दिवस का आगाज किया, इसका मुख्य उद्देश्य है ऑफिसर व जवान को शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना तथा आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हंसराज विश्वकर्मा एमएलसी थे तथा विशिष्ट अतिथि योग गुरु श्री विजय मिश्रा,डाक्टर रत्नेश वर्मा,संस्थापक और सचिव ,सुबह ए बनारस आनंद कानन एवं मनीष पांडे, श्रेया सिंह थी ।
इस अवसर पर योग गुरु द्वारा जवान को प्राणायाम करने के लिए बताया गया जिसमें प्रमुख तौर पर कपालभाति,अनुलोम-विलोम ब्राह्मणी, ओम् व्यायाम आदि कराए गए मुख्य अतिथि के द्वारा द्वारा प्राणायाम व्यायाम के फायदे ऑफिसर व जवानों को बताया।।
अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष सृजन समाज विकास न्यास ने कार्यक्रम के दौरान है वहां पर उपस्थित सभी लोगों को योग,जल संरक्षण, स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के अन्त में अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन ने वहां पर उपस्थित आम जनमानस व ऑफिसर, जवानों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किये।
इस अवसर पर श्री नितिद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा, सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह निरीक्षक बालजी यादव एवं प्रवीण सिंह के साथ वाहिनी के तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।।
कार्यक्रम की शोभा श्री संजय अलंग रायपुर, यशोवर्धन पाठक डिप्टी कमिश्नर जीएसटी एवं अस्सी घाट पर उपस्थित महिला,
सृजन समाजिक विकास न्यास दिव्या केजरीवाल मीनू सरोज गीता राधा अनीता अंजू शारदा द्रोपदी प्रगति उर्मिला सरिता विभा पारुल,पल्लवी,वायोना,कवि,
करन,तीर्थयात्री तथा आम जनमानस ने बढ़ाया ।।