21 जून विश्व योग के उपलक्ष में आज भारत माता मंदिर पर 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष की अध्यक्षता मे सुबह 6:00 बजे 7:00 बजे तक योग कार्यक्रम कराया गया जिसमें 95 बटालियन के ऑफिसर जवान एवं आम जनमानस ने भाग लिया इसका मुख्य उद्देश्य है ऑफिसर,जवान,एवं आम जनमानस को जागरूक करना तथा शारीरिक रूप और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना,
इस कार्यक्रम के योग गुरू मनीष पांडे, श्रेया सिंह थी
इस अवसर पर योग गुरुओ द्वारा प्राणायाम करने के लिए बताया गया जिसमें प्रमुख तौर पर कपालभाति,अनुलोम-विलोम भ्रामरी, ओम् व्यायाम आदि कराए गए ।
कमांडेंट 95 बटालियन द्वारा प्राणायाम व्यायाम के फायदे ऑफिसर व जवानों को बताया,
कार्यक्रम के अन्त में अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन ने वहां पर उपस्थित आम जनमानस व ऑफिसर, जवानों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किये।
इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, हनुमान सिंह, सौरभ श्रीवास्तव टर्मिनल मैनेजर बाबतपुर एयरपोर्ट, भारत माता मंदिर के राजू सिंह पंकज सिंह बागेश्वरी पाठी लोचन सिंह देवेंद्र मोर आदर्श सिंह 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ प्रवीण सिंह,राजीव वर्मा एव तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।।
कार्यक्रम की शोभा आम जनमानस ने बढ़ाया।।