पीड़ित महिला द्वारा चितईपुर थाने पर शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही ||

प्रदेश सरकार एक तरफ महिला सुरक्षा की बात करती है तो वही पर पीड़ित महिला के साथ हो रहा है अन्याय वाराणसी पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद चितईपुर पुलिस नहीं सुनी रही महिला की फरियाद जिसका खामियाजा महिला को तीन दिनों से ही गलियों में रात गुजारना पड़ा |

चितईपुर थाना अंतर्गत विश्वकर्मा नगर कॉलोनी में एक महिला ने किराए पर फ्लैट लिया था जिसका एग्रीमेंट मकान मालिक द्वारा एक साल का किया गया था महिला ने अक्टूबर 2022 में फ्लैट लिया था और मकान मालिक लगातार महिला से किसी न किसी तरह से लगातार कुछ न कुछ पैसे लेता था और महिला ने बताया कि मकान मालिक द्वारा हमसे करीब चार लाख रुपए बैंक ट्रांजैक्शन व नगद के द्वारा लिया लिया गया और मकान मालिक द्वारा मकान खाली करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था |

लेकिन पीड़ित महिला ने मकान मालिक से कहा कि मैं साल भर का एग्रीमेंट की हूं तो हम कैसे खाली करें और मकान मालिक महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और जब मैं अपने रूम पर नहीं रहती थी तभी मकान मालिक आता था और लगातार कुछ न कुछ मकान में करता था और वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे जहां हमारे रूम का खिड़की हो या दरवाजा हो वहां पर मकान मालिक द्वारा सीसीटीवी कैमरा मकान के फ्रंट गेट पर नहीं लगाया गया था जो भी कैमरा लगा था वह सब केवल हमारे रूम और दरवाजे के लिए लगाया गया था जो कि मुझे मकान मालिक की हरकते सही नहीं लगता था जिसकी शिकायत हमने मकान मालिक के घरवालों से किया और हमने मकान मालिक के घरवालों से कहा मैं किराया आपको दूंगी तभी इस बात से गुस्साए मकान मालिक ने मेरा सभी समान हमारे न रहने पर रूम के दरवाजे के ताले को तोड़कर हमारे सभी सामान को हमारे रूम से निकालकर गलियों में फेंक दिया गया जब इसकी शिकायत हमने चितईपुर थाने पर दो दिनों से किया हुआ था लेकिन चितईपुर थाने की पुलिस द्वारा मेरी शिकायत नहीं सुनी गई और पुलिस द्वारा मुझे लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि तुम रूम को खाली कर दो |

जब हम वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से इसकी शिकायत की तो कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए चितईपुर थाने में पुलिस एफआईआर दर्ज किया गया और महिला ने यह आरोप लगाया कि अलमारी में रखा 65000, नगद दो सोने की अंगूठी व एक डायमंड रिंग कान का दो लैपटॉप गायब है ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *