उदर रोग विशेषज्ञ डॉ इंद्रेश दीक्षित व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ बीके सिंह हर बुधवार दो घंटे देंगे सेवा
वाराणसी, 14 जून 2023 – कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय में बुधवार से दो डॉक्टर विशेषज्ञों ने अपनी सेवा देना शुरू किया। इसमें उदर (पेट) रोग विशेषज्ञ डॉ इंद्रेश दीक्षित मंडलीय चिकित्सालय के कमरा न0 40 में हर बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में सेवा देंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ बीके सिंह चिकित्सालय के कमरा न0 41 में हर बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में अपनी सेवा देंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में दोनों विशेषज्ञों ने अपनी ओपीडी सेवा का शुभारंभ फीता काट कर किया। इस दौरान एसआईसी डॉ एसपी सिंह, डीआईओ डॉ निकुंज कुमार वर्मा एवं अन्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।