विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार गौतम एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे, उप कुलसचिव हरिश्चंद्र जी का बुके देकर स्वागत किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन एस.एस.पी.जी., कबीरचौरा, जिला चिकित्सालय के सहयोग से किया गया। प्रथम रक्तदाता के रूप में माननीय कुलसचिव डॉ.सुनीता पांडे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर रविंद्र कुमार गौतम ने किया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता, विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डॉ. अखिलानंद सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. सुमित घोष, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आनंद सिंह आदि विभिन्न अध्यापकों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर एस.एस.पी.जी, जिला चिकित्सालय से डॉ. संजीव सिंह, विश्वविद्यालय परिसर स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. रत्ना राय, डॉ. अविनाश, अजीत चौबे, विकास सिंह आदि लोगों ने सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 18 पुरुष एवं 8 महिलाएं थी। लगभग 50 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाए निर्धारित मानक के अनुसार वजन कम होने के कारण रक्तदान से वंचित हो गए।
