पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 19.06.2023 को थाना जन्सा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अरबिन्द कुमार पुत्र मेवालाल निवासी भटौली थाना जंसा जनपद वाराणसी 02. सुनील कुमार पुत्र बसन्त कुमार उर्फ भोतू निवासी भटौली थाना जंसा जनपद वाराणसी 03. आशीष कुमार उर्फ नागे पुत्र अशोक कुमार निवासी हाथी बाजार थाना जंसा जनपद वाराणसी को डेहरिया बिनायक मोड़ के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 06 अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया । थाना जन्सा पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
- अरबिन्द कुमार पुत्र मेवालाल निवासी भटौली थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
- सुनील कुमार पुत्र बसन्त कुमार उर्फ भोतू निवासी भटौली थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष ।
- आशीष कुमार उर्फ नागे पुत्र अशोक कुमार निवासी हाथी बाजार थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण–
अभियुक्त अरविन्द के पास से 02 अदद एंड्राएड मोबाईल फोन चोरी का, अभियुक्त सुनील कुमार के पास से 02 अदद एंड्राएड मोबाईल व 01 अदद एप्पल आईफोन चोरी का तथा अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ नागे के पास से 01 अदद एंड्राएड मोबाईल फोन चोरी का बरामद हुआ ।
आपराधिक इतिहास – 1. अरबिन्द कुमार पुत्र मेवालाल निवासी भटौली थाना जंसा जनपद वाराणसी - मु0अ0सं0 222/2021 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना जन्सा जनपद वाराणसी
- मु0अ0सं0 125/23 धारा 379,411,413,414 भा0द0वि0 थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी
आपराधिक इतिहास – 2. आशीष कुमार उर्फ नागे पुत्र अशोक कुमार निवासी हाथी बाजार थाना जंसा जनपद वाराणसी - मु0अ0सं0 242/2019 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना जन्सा जनपद वाराणसी
- मु0अ0सं0 125/23 धारा 379,411,413,414 भा0द0वि0 थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण - प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
- उ0नि0 अभिषेक कुमार राय प्र0चौ0 रामेश्वर, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
- उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी
- का0 रत्नेश राय व का0 राजू सोनकर थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।