आज नमो घाट वाराणसी में 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष की उपस्थिति में सुबह 05:30 बजे से 7::00 बजे तक योग कार्यक्रम कराया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट 95 बटालियन ने दीप प्रज्वलित करके किया l गोवर्धन पूजा के सदस्यों ने कमांडेंट को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया जिसमें 95 बटालियन के ऑफिसर,जवान, गोवर्धन पूजा समिति के सदस्य, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह के सहयोग से आम जनमानस ने भाग लिया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑफिसर,जवान एवं आम जनमानस को योगा के जागरूक करना तथा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है l
इस कार्यक्रम में योग गुरू योगेश्वर नाथ, काल भैरव परिवार, अभय स्वाभिमानी, पतंजलि, मनीष पांडे, श्रेया सिंह, आयुष विभाग भी शरीक थी।
इस अवसर पर योग गुरू द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराया गया जिसमें प्रमुख तौर पर कपालभाति,अनुलोम-विलोम भ्रामरी एवं ओम् व्यायाम आदि शामिल थे।
कमांडेंट 95 बटालियन ने प्राणायाम, व्यायाम के फायदे बताये । जीवन में योग की अहमियत को समझाने के मकसद से हर साल दुनियाभर में 21 जून को विश्न योग दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अन्त में अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन ने वहां पर उपस्थित, विनोद यादव पप्पू, अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ में योग गुरुओं को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये वहां पर आम जनमानस को कमांडेंट ने एक- एक योगा टी शर्ट भी वितरित किया ।
अन्त में ऑफिसर, जवानों,एवं आम जनमानस का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किये।
इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह,निरीक्षक कुमार राजीव, कमलेश कुमार, विकास तिवारी एवं प्रवीण सिंह के साथ तमाम जवान तथा गोवर्धन पूजा समिति के विनोद यादव गप्पू जी अध्यक्ष,पारस यादव पप्पू महामंत्री, अशोक यादव पुर्व अध्यक्ष, दिनेश यादव, पप्पू, सीताराम यादव,विजय यादव एडवोकेट, शिवांशु यादव आरती, रक्षा, माला, विन्दू यादव गोवर्धन पूजा समिति वाराणसी उत्तर प्रदेश इत्यादि ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।।
कार्यक्रम की शोभा नमो घाट पर उपस्थित आम जनमानस ने बढ़ाया ।।