वाराणसी, 19 जून 2023 – दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को नव चयनित 96 एएनएम के कार्यस्थल का चुनाव किया गया। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि पारदर्शिता के साथ सभी एएनएम को तैनाती स्थल आवंटित किया गया। नवनियुक्त ए एन एम के द्वारा स्वयं रिक्त कार्य स्थलों के नाम की चिट निकाली गई । इस क्रम में चोलापुर के लिए 17, अराजीलाइन के लिए 10, पिंडरा के लिए 20, सेवापुरी के लिए 17, चिरईगांव के लिए 4, हरहुआ के लिए 3 और बड़ागांव के लिए 18 एएनएम को तैनाती स्थल आवंटित कर दिया गया है। इसके अलावा 7 एएनएम पूर्व के नियुक्त स्थल पर ही कार्य करेंगी। जल्द ही सभी एएनएम तैनाती स्थल पर अपनी सेवाएं देंगी।