बरेका खेल संघ के तत्वावधान में दिनांक 21 जून को महाप्रबंधक श्री बासुदेव द्वारा प्रमुख विभागाध्यक्षगण, अधिकारी, खिलाड़ियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में नवनिर्मित ग्रीन संख्या 9 का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने गोल्फ कोर्स में पौधारोपण भी किया । इस अवसर पर खेल संघ के अध्यक्ष व प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस के श्रीवास्तव, महासचिव व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार और कोर्स कैप्टन व उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आर. के. सिंह, गोल्फ सचिव व अपर मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ. सुनील एवं अर्जुन एवॉर्डी क्रीडा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें । यह ग्रीन पार ‘4’ होल नं. 9 के लिए बनाई गई है । पूर्व में यह ग्रीन 14 नं. पर पार ‘5’ के रूप में थी । बरेका का यह हरा-भरा मनमोहक गोल्फ कोर्स कुल मिलाकर 18 होल का है ।।