नेशनल पार्टी रासपा संयोजक शशिप्रताप सिंह योग दिवस पर योग तो किया ही कहा कि योग रोज करने के लिये जाना जाता था भारत, भारत उस समय सोने की चिड़िया था जब योगी मुनि ऋषि संत सन्यासी नियमित योग करते थे। विश्व गुरु बनने के लिये रोज योग अनिवार्य बनाना होगा जब भारतवासी निरोग रहेंगे तब हम सुपरपावर निरोग भारत कहलाये जायेगे देशवासियों को नियमित योग की आदत डालना चाहिये ।।