माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं राजभवन उत्तर प्रदेश की परिकल्पना में नवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पं. जवाहर लाल नेहरू क्रीड़ांगन में मनोविज्ञान विभाग के संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय द्वारा संगीत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राग मिश्र पहाड़ी पर आधारित बाँसुरी की धुन का कुल 15 प्रयोज्यों के रक्तचाप एवं नाड़ी गति पर प्रभाव का प्री-पोस्ट मूल्यांकन कर सकारात्मक प्रभाव देखा गया। इस शिविर के दौरान कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, उप कुलसचिव श्री हरीश चन्द, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. रश्मि सिंह, मुख्य गृहपति प्रो. राजेश मिश्रा, पुरातन छात्र निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल, शिक्षाशास्त्र विभाग के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. मुकेश कुमार पंथ, संपत्ति अधिकारी श्री एस. एन. सिंह, डॉ. कंचन शुक्ला आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शिविर को सफल बनाने में पी. जी. डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं की महती भूमिका रही।