एक जुलाई से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, समुदाय को करेंगे जागरूक
अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें ग्राम प्रधान
वाराणसी, 23 जून 2023 – एक जुलाई से पूरे माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाएगा। इसको लेकर समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद के सभी ब्लॉकों में संवेदीकरण बैठक कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को संचारी रोग की रोकथाम, नियंत्रण और प्रभावी कार्रवाई के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की गई।
चोलापुर सभागार में आयोजित संवेदीकरण बैठक के दौरान अभियान के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया व सीएचसी अधीक्षक डॉ आरबी यादव ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत 30 ग्राम प्रधानों एवं 14 पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डॉ कनौजिया ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन मे ग्राम प्रधानों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अभियान में ग्राम प्रधानों की भूमिका के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांवों में जन जागरूकता के माध्यम से से सामुदायिक स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार करने में मदद कर सकते हैं । जनप्रतिनिधि होने के कारण गांवों में प्रधानों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यह अभियान पूरे जुलाई माह चलाया जाना है जिसे सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करें। साथ ही 17 जुलाई से 30 जुलाई तक दस्तक पखवाड़े के दौरान मच्छरों से बचाव के संदेश को समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य है। इस बार अभियान में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के साथ फाइलेरिया, कालाजार आदि संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से उपचार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से निपटने के लिए गांवों में साफ सफाई, जल जमाव के लिए प्रमुखता से कार्य करें। ग्राम पंचायत स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, मनरेगा के कार्यों को प्रमुखता से क्रियान्वित कराए तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपनी सक्रियता के साथ-साथ टीम समन्वय रखते हुए लोगों में जन जागरूकता लाए। सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता से ही संचारी रोग का नियंत्रण किया जा सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक, बीएचडब्ल्यू, ब्लॉक से एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
दूसरी ओर आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के खंड विकास सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त 37 ग्राम प्रधान एवं 10 सचिव लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र चौहान एवं बीएमसी यूनिसेफ मोहम्मद कामिल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में होने वाली गतिविधियों, साफ-सफाई, स्वच्छता व बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग करने का भी अनुरोध किया।
चिरईगांव और बड़ागांव ब्लॉक सभागार में भी समस्त ग्राम प्रधानों और सचिव को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि संचारी रोगों का मुख्य कारण मच्छर ही होते हैं। बारिश का मौसम आते ही मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में यह बीमारियां माहमारी की तरह फैलना शुरू हो जाती हैं। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इनमें प्रमुख हैं। इसलिए ज़रुरत है कि ग्राम प्रधान अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
डॉ एसएस कनौजिया ने बताया – शनिवार को चार ब्लॉक अराजीलाइन, काशी विद्यापीठ, पिंडरा और हरहुआ में संवेदीकरण बैठक कर ग्राम प्रधान व सचिव को अभियान की जानकारी दी जाएगी।