एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल द्वारा दिनांक 22 मई 2023 को एक दिन में सर्वाधिक 11 रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी निष्पादित करने का रेकॉर्ड स्थापित करने हेतु एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स की निर्णायक सदस्य दिव्या तिवारी ने एपेक्स हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में एपेक्स के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान किया। उन्होने बताया कि भारत सरकार से पंजीकृत एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स इंटरनेशनल प्रोटोकौल का पालन करते हुए साक्ष्यों के आधार पर नेशनल रेकॉर्ड बुक्स वियतनाम के संपादकों की सहमति बैठक के आधार पर नई संभावनाओं की दुनिया खोलने एवं अप्रयुक्त प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह ने पूरी टीम को गुणवततापूर्ण सर्जरी एवं प्रबंधन हेतु बधाई देते हुए आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ अमित झा, एनेस्थेसीयोलोजिस्ट डॉ अभिषेक सिंह, डीएनबी रेजीडेंट्स ओर्थोपेडिक्स एवं एनेस्थेसीयोलोजी, प्रबन्धक अभिषेक यादव, ओटी टीम एवं मैक्स मेरिल टीम के टेक्निकल सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह सहित एपेक्स के चिकित्सक गण एवं मेडिकल केयर टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन एपेक्स के हड्डी रोग विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *