बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 26 जून को महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने प्रशासनिक भवन का सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ विधिवत निरीक्षण किया । सर्वप्रथम प्रशासनिक भवन के विभिन्न कार्यालयों से निरीक्षण की शुरुआत करके ई.डी.पी. केंद्र एवं अभिकल्प एवं सभी विभागों के कक्षों में स्वयं कर्मचारियों के मध्य पहुँच कर महाप्रबंधक ने उनके कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों का हाल-चाल लिया साथ ही उपस्थित कर्मचारियों से मिलकर उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्य की चर्चा की । इस दौरान महाप्रबंधक ने कार्यालयों में उचित तरीके से फाइलों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने कार्यालयों में आवश्यकता की स्थिति ना होने पर कंप्युटर, पंखों एवं लाइट जैसे विद्युत उपकरणों को बंद करने ऊर्जा संरक्षण के प्रति दायित्वों को निर्वाह करने का निर्देश भी दिया तथा कार्यालयों में उपलब्ध कार्य करने की जगह, संसाधनों एवं कर्मचारी दक्षता का सदुपयोग किए जाने सुरक्षा मापदंडों के पालन करने पर सर्वाधिक बल दिया ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए बताया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए कर्मचारियों को एक अच्छा परिवेश प्रदान करना चाहिए ताकि उनको कार्य करने के बेहतर अनुकूल माहौल मिल सकें जिससे कि बरेका की उत्पादन क्षमता निरंतर बढ़े ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री पांडा ने बरेका की कार्यप्रणाली एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय के रख-रखाव को अत्यंत सराहा उन्होंने कहा की बरेका के मेहनतकश अधिकारी एवं कर्मचारी सदैव ही बरेका की शान रहें हैं जो नित नई बुलंदियों को साकार कर रहें हैं । बरेका, भारतीय रेलवे का बहुत ही उत्कृष्ट संगठन है, जहां विद्युत एवं डीजल रेल इंजनों के निर्माण के साथ विभिन्न देशों को रेल इंजनों की आपूर्ति भी किया जा रहा है, हम सभी को साथ मिलकर और भी अधिक परिष्करण एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष गण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।।