आज दिनांक 27/06/2023 को कैण्ट रोडवेज स्थित काशी के प्रथम कारपोरेट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं के विस्तार में एक नया आयाम जोड़ते हुए सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रथम बाईपास सर्जरी के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर विस्तार से जानकारी दी। यह बाईपास सर्जरी CTVS Dept. के HOD डॉ. मोहित सक्सेना व उनकी टीम के द्वारा किया गया।
डॉ. मोहित सक्सेना द्वारा मरीज की स्थिति व सर्जरी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंनें बताया कि 41 वर्षीय मरीज को लगभग 6 माह पूर्व दिल का दौरा पड़ा जिसके उपरान्त एन्जियोग्राफी
कराने पर तीनों धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया। मरीज की स्थिति लगातार नाजुक होती जा रही थी और बार-बार सीने में दर्द व सांस फूलने की शिकायत बढ़ती गई। मरीज की स्थिति भी लगातार नाजुक होती जा रही थी। कई मरीजों के माध्यम से डॉ. मोहित सक्सेना व सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मिली। सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल की सेवाओं के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के बाद मरीज के परिजनों द्वारा दिल्ली,मुम्बई न ले जाकर यहीं पर बाईपास सर्जरी कराने का फैसला किया गया। पांच दिन पहले उपरोक्त मरीज का डॉ. मोहित सक्सेना व उनकी टीम के द्वारा बाईपास सर्जरी की गई व आज मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहा है मरीज की सभी रिपोर्टस नार्मल हैं एवं वह पूर्णतः स्वस्थ है। जैसा कि विदित हो कि कॅण्ट रोडवेज स्थित सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल पूर्वांचल का प्रथम कार्पोरेट सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है जहाँ पर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की महंगी चिकित्सा सुवधायें रियायती मूल्य पर उपलब्ध है।
सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रबल घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शुचिन बजाज व रीजनल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार के द्वारा संदेश दिया गया कि कार्डियक केयर (हृदय रोग) के क्षेत्र में सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल, पूर्वांचल की जनता के लिये वरदान साबित होगा व गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिये बड़े शहरों की
तरफ नहीं जाना पड़ेगा।