सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले ने खुद और परिजनों की जान बचाने के लिए पुलिस कमिश्नर से लगाया गुहार

मुख्यमंत्री से सम्मानित एवं सैकड़ों भूले- भटके को घर पहुंचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को शादी के पूर्व जान से मारने की मिली धमकी

*वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र निवासी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सामाजिक एवं सराहनीय कार्य करने के कारण सम्मानित एवं सैकड़ों भूले-बिछड़े को घर पहुंचाने वाले और सैकड़ों लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर उर्फ गोलू यादव को उसके ही पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी दी है । इस धमकी से उसका परिवार सदमे में है और मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर के अपने और परिवार के जानमाल एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है। गरीबों, लाचार, बेबस, भूले- भटके मजबूर एवं असहाय लोगों की मदद करने वाला अमन कबीर आज खुद के मदद के लिए पुलिस कमिश्नर के दरवाजे पर अपनी माता छाया यादव के साथ पहुंचा। उसे यहां देख कर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी शांति है। बताते चलें कि पीड़ित अमन कबीर उसकी मां प्रार्थिनी छाया देवी पत्नी स्वर्गीय राजू यादव प्लाट नंबर 30, कोनिया, वाराणसी की रहने वाली है। इसका एक मकान है जो उसकी सासू मां के नाम से है। जिसका मकान नंबर के- 54/ 6-ए दारानगर जैतपुरा में स्थित है। प्रार्थिनी के हिस्से में एक कमरा है जिसमें उसका ताला बंद है और प्रार्थिनी के कब्जे में है। दिनांक 25/06/ 2023 को रात्रि लगभग 8:15 बजे से 10:00 बजे तक आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव तथा सुनील यादव पुत्र स्वर्गीय राम जी यादव प्रार्थिनी के बड़े पुत्र अमन यादव कबीर उर्फ गोलू जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है तथा समाज में गरीब, लाचार, असहाय व कमजोर लोगों की मदद करने का कार्य करता है। जिसे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उसके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है को मोबाइल फोन पर उसके पट्टीदार सुनील यादव, आकाश यादव ने मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगा तथा आकाश यादव एवं सुनील यादव प्रार्थिनी के हिस्से में आए कमरे को जबरन कब्जा करना चाहते हैं। किंतु उसका ताला बंद होने के कारण कब्जा नहीं कर पा रहे हैं तथा प्रार्थिनी के बेटे अमन कबीर को जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही उसकी हत्या उसके शादी से पहले करवा दिया जाएगा की भी खुलेआम धमकी देने लगे। अमन कबीर की माँ छाया यादव ने बताया कि फोन पर दी जा रही सभी गालियों तथा धमकी की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। रिकॉर्डिंग में सुनील यादव पुत्र स्वर्गीय रामजी यादव, आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव जिसने अमन यादव कबीर को जान से मारने की धमकी दिया वह पूर्व में एक संगीन मामले में आरोपी भी रह चुका है जो थाना चौक में दर्ज है। आकाश, सुनील की इस धमकी भरी घटना से छाया यादव काफी डरी हुई है। वह विधवा और लाचार महिला है । उसके दो पुत्रों के सिवा कुछ भी नहीं है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त घटना के बाबत थाना जैतपुरा को अवगत भी कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसीलिए पुत्र के जान माल की रक्षा और न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दे रही है । छाया यादव ने बताया कि जगजाहिर है कि उसका पुत्र अमन कबीर देर रात कभी भी गरीबों, असहाय, मजदूरों की सहायता के लिए निकलता है इससे कभी भी उसके ऊपर कोई हमला होता है या उसे खरोच भी आती है तो उसके सभी जिम्मेदारी सुनील यादव और आकाश यादव के ऊपर ही होगी। उल्लेखनीय है कि आकाश यादव एवं सुनील यादव, अमन कबीर के पट्टीदार हैं और काफी मनबढ़ किस्म के हैं और उन दोनों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। अमन के ऊपर दोनों लगातार दबाव बनाते हैं की मकान मेरे नाम कर दिया जाए इसी के बाबत उसे बार-बार परेशान भी किया जाता है सामाजिक कार्यकर्ता एवं उसकी माता छाया देवी ने पुलिस आयुक्त से जानमाल एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *