आज दिनांक 28.06.2023 को केन्द्रीय चिकित्सालय, बरेका के सेमिनार हाल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘’निर्भय भारत-सशक्त नारी’’ के अंतर्गत हेल्थ केयर एवं न्यूट्रिशन पर डा० मधुलिका सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी / स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा व पोषण पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए डा० देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेका द्वारा सभागार कक्ष में उपस्थित महिलाओं को विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा सुझाये गये स्वास्थ्य सेवा जैसे गर्भवती महिलाओं की देखभाल व उपचार तथा पोषण एवं बच्चे, वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं के लिए संतुलित आहार, प्रचुर आयरन, कैलशियम तथा प्रोटीन आहार पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे परिवार के स्वास्थ्य पोषण हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ तथा प्रशिक्षु नर्सों को भी इस पर विशेष ध्यान देकर सामुदायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया गया । इस हेल्थ केयर एवं न्यूट्रिशन (Health Care & Nutrition) कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया एवं लाभ उठाया ।।