वाराणसी दशाश्वमेध स्थित गंगा नदी में बजड़े के ऊपर 27 जून को भारत रक्षा मंच की स्थापना दिवस मनाई गई। काशी के उत्तर जिला के विश्वेश्वर नगर की बैठक आहूत की गई विश्वेश्वर नगर विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई।और आगे की कार्य योजना बनाई गई, साथ ही निश्चय किया गया वाराणसी पुलिस प्रशासन एवं जिलाधिकारी वाराणसी को यह प्रस्ताव दिया जाएगा कि वाराणसी में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की बकरीद पर ड्रोन से निगरानी की जाए जिससे की गौ माता और अन्य प्रतिबंधित जीवो की हत्याएं ना की जा सके। और भारत राष्ट्र को और हिंदुत्व को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से भारत रक्षा मंच के प्रदेश सह संयोजक मंत्री विकास यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।