निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा वाटर टैक्सी के व्यवसायिक प्रयोग को भी देखा गया
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शिपू गिरी भी उपस्थित रहे
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा नमो घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा भावनगर गुजरात से आयी वाटर टैक्सी को भी देखा गया कि किस प्रकार वाटर टैक्सी को पर्यटन / यात्री सुविधा के लिये प्रयोग में लाया जा सकता है जिससे पर्यटकों को इसकी सुविधा मिल सके। सावन के महीने में इनको एक निश्चित अन्तराल पर चलाने की योजना है। इसको चलाने से सड़क के अनावश्यक ट्राफिक को भी कम किया जा सकेगा। फिलहाल वाटर टैक्सी को चार घाटों राजघाट, ललिता घाट, दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट के लिए चलाया जायेगा। गौरतलब है कि भावनगर गुजरात से 10 वाटर टैक्सी यात्री सुविधाओं के लिये बनारस को मिली हैं।