वाराणसी :- लंका डाफी क्षेत्र स्थित अशोकपुरम कॉलोनी में स्वामी वितरागा नन्द के कुटिया गौ सेवा आश्रम द्वारा स्वामी परमानंद सरस्वती के तपोस्थली पर भव्य मंदिर वितराग परमानंदेश्वर महादेव मंदिर जिनमें प्रभु हनुमान एवं भगवान शिव का मंदिर स्थापित किया गया है जिससे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जो कि 24 जून 2023 से कलश यात्रा के माध्यम से शुरू किया गया |
तत्पश्चात 28 जून बुधवार को आश्रम परिसर में भव्य महायज्ञ एवं महा भंडारे का वृहद आयोजन किया गया जिसमें स्वामी रमेशानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया ||