महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित बापू कक्ष में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी बापू कक्ष डॉक्टर निशा सिंह के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि कुलानुशासक प्रोफेसर अमिता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर के० के० सिंह उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा का शुभारंभ बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने महात्मा गांधी के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बापू कक्ष में किए गए बैठकों से छात्रों को अवगत कराया तथा विशिष्ट अतिथि ने बापू के विचारों की प्रासंगिकता की चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा राय द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष डॉक्टर निशा सिंह के द्वारा किया गया एवं आपने अपने वक्तव्य में बापू के विचारों के अनुसार बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर किरन सिंह ने किया।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं विभाग के अन्य शिक्षकगण , कर्मचारी व परास्नातक तथा शोध छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही।सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया।