वाराणसी। रोटरी गवर्नर सुनील बंसल साहब के 62 वर्ष होने पर आज काशी के रक्तदानियों ने
62 युनिट्स 🩸ब्लड दान कर के रोटरी नव वर्ष का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर श्री शिव प्रसाद गुप्ता मंडलीय अस्पताल, अघोर आश्रम – सामनेघाट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल 3 जगहों पर लगाया गया था। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल एवं मंडल सचिव देव प्रमोद अग्रवाल सहित ब्लड डोनेशन चेयरमैन राजेश गुप्ता तथा एजी मनीष पांडेय, एजी संजय श्रीवास्तव, राजेश भार्गव आदि उपस्थित थे ।।