जून माह 2023 में बनारस रेल इंजन कारखाना में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री आर. के. चौधरी एवं प्रोटोकॉल अधिकारी श्री सुरेश पी. नायर सहित कुल सोलह अधिकारी, कर्मचारी व पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त हुए । बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रधान वित्त सलाहकार ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी तथा उन्हें अपने संचित धन को उचित तरीके से उपयोग करने का सुझाव भी दिया । उल्लेखनीय है कि लेखा एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारियों के परिश्रम एवं सहयोग से सेवानिवृत्ति कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया । कार्यक्रम में बरेका परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके संचित धन को उचित तरिके से निवेश करने के लिए विस्तारपूर्वक बताया साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को स्मृति स्वरूप मोमेंटों प्रदान किया । कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री राज कुमार गुप्ता ने किया। अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मीज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।।