पर्यावरणविद अनिल सिंह ने पर्यावरण, जल व वन संरक्षण, स्वच्छता का दिलाया शपथ
वाराणसी। वन महोत्सव के उपलक्ष में उदय प्रताप कालेज में प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वन महोत्सव मनाया गया।जिसके दौरान गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत मंगलवार को यूपी कालेज में 95 बटालियन सीआरपीएफ,भारत विकास परिषद, 11 एन डी आर एफ, गंगा टास्क फोर्स ने पूरी टीम के साथ वृहद पौध रोपण एवं स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरुकता रैली निकाली गयी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह जिला वन अधिकारी वाराणसी,
विशिष्ट अतिथि कालिका सिंह रिटायर्ड क्षेत्रीय निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी मंडल,
कमांडेंट असीम उपाध्याय एनडीआरएफ, लेफ्टिनेंट कर्नल हेमंत गंभीर गंगा टास्क फोर्स,उप कमांडेंट उमाकांत ओझा 95 बटालियन सीआरपीएफ थे।।
भारत विकास परिषद,शिवा शाखा, एनडीआरएफ 11 बटालियन गंगा टास्क फोर्स ,95 बटालियन सीआरपीएफ ने भी कालेज परिसर में वृक्षारोपण में अपना सक्रिय योगदान दिया । कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों ,एनसीसी एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स एवं छात्र- छात्राओं को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं वन संरक्षण की शपथ समाजसेवी पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने दिलायी ।महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य , प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा लगभग 500 पौधों का रोपण किया गया एवं उसे सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी ली गई ।कार्यक्रम में प्रोएन पी सिंह, प्रो सुधीर कुमार शाही, प्रो अंजू सिंह, प्रो संजय कुमार साही, प्रोफेसर सी पी सिंह ,प्रो नरेंद्र कुमार ,प्रो डीके सिंह, प्रो पंकज कुमार सिंह , डॉ मयंक कुमार सिंह, डॉ राजेश राय की सक्रिय भागीदारी रही 95 बटालियन के निरीक्षक परविंदर कुमार वह प्रवीण सिंह अपनी पूरी टीम के साथ तथा भारत विकास परिषद शाखा के मदन चौरसिया, प्रदीप चौरसिया अखिलेश तिवारी सचिव आर सी श्रीवास्तव सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे ।।