प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 7 जुलाई को होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह देखा जा रहा है। विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र के सभी 6 मंडलों कैन्ट, रामनगर, महामना, श्यामाप्रसाद, रविदास और छावनी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यक्रम की सफलता के लिए विस्तृत चर्चा की।
विधायक ने कार्यकर्ताओं से बड़ी से बड़ी संख्या में जनसभा में लोगो को ले चलने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि वाराणसी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है। काशी और काशी की जनता से उन्हें अत्यन्त आत्मीय लगाव है। उन्होंने काशी के विकास के लिए पिछले 9 सालों में बहुत कुछ किया है। अतः बदले में हम सभी काशी के कार्यकर्ताओं को भी उनके लिए जरूर कुछ करना चाहिए।
मोदी जी की लोकप्रियता ऐसी है कि देश विदेश जहां भी वो जाते हैं, वहां के लोग सड़कों पर उतर कर उनका स्वागत करते हैं। काशी तो एक प्रकार से उनका घर ही है। वह प्रधानमंत्री जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए भी अपने संसदीय क्षेत्र की भरपूर चिंता करते है और जनता की सेवा के लिए समय समय पर उनका काशी आना होता रहता है। उनका आगमन से प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं में असीमित ऊर्जा का प्रवाह स्वाभाविक रूप से होता है। अतः हमें भी उनके आगमन पर उनका भव्यतम स्वागत करना चाहिए।
उनके सम्मान में हम सभी कार्यकर्ता वाजिदपुर की जनसभा को अविस्मरणीय बनाने के लिए तन, मन, धन से जुट जाएं। अपने अपने अड़ोस पड़ोस, मुहल्ला में रहने वाले सभी भाजपा समर्थकों को जनसभा में जाने के लिए प्रेरित करें। 7 जुलाई को होने वाली वाजिदपुर की जनसभा को अब तक की सबसे सफल सभा बनाना है।
विधायक ने कहा कि हमें अपने-अपने क्षेत्रों से दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और बसों से एक साथ एक जुलूस बना कर जनसभा स्थल तक पहुंचना है ।।