भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वार्ड लल्लापुरा कलां के मातृकुण्ड में स्वच्छता कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “हम सभी भाजपा कार्यकर्ता, मोदी जी की काशी के कोने-कोने को स्वच्छ रखने की मुहिम में लगे हुए हैं।”
“भाजपा शासनकाल में काशी पुनः परम वैभव के रूप को प्राप्त कर रही है। काशी के हर घर तक स्वच्छ पेयजल, समतल गलियां और क्षमतावान सीवर लाइन के साथ स्वच्छता हमारी प्राथमिकता में है।”
“काशी स्वच्छ एवं सुंदर रहे इसके लिए प्रत्येक काशीवासी का कर्तव्य है कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करें।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे कैंट मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल, उपाध्यक्ष अचल श्रीवास्तव, पार्षद प्रत्याशी सनी मौर्य, सुरेंद्र सिंह, राजेश वर्मा, अरविंद वर्मा, वार्ड अध्यक्ष संदीप प्रजापति, वार्ड सचिव अमित चौरसिया, बूथ अध्यक्ष सुदर्शन श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, संजय प्रजापति, राजेश पटेल, जितेंद्र प्रजापति, शुभम प्रजापति, निखिल मौर्य, आदित्य अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरी, महेश प्रजापति, ननकू गुप्ता, सोनू जायसवाल व अन्य ।।