वाराणासी। रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष तथा काशी क्षेत्र के ब्लड डोनेशन चेयरमैन राजेश गुप्ता ने लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में एक छतीसगढ के एक कैंसर से पीड़ित बच्ची के लिए अपना प्लेटलेट्स दान किया। बतौर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के संस्थापक सचिव अपनी पूरी टीम नीरज पारिख – अध्यक्ष, नमित पारिख – सह सचिव, धीरज मल्ल – कोषाध्यक्ष, प्रदीप इसरानी – संरक्षक, अभिनव टकसाली – कोर सदस्य, अभ्र्ज्योत राय – कोर सदस्य ने साथ साथ अपना डोनेशन किया ।।