वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी द्वारा रविवार को श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के बुलानाला, मैदागिन परिसर में आयोजित समारोह में अग्रसमाज के 51 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। शहर के मेयर अशोक तिवारी ने सत्र 2022-23 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट के बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज की नई पीढ़ी ने अग्र समाज को नई पहचान दी है। वही मेधावी छात्रों की यह उपलब्धि एक पड़ाव मात्र है, लक्ष्य दूर है जिसे हासिल करने के लिए आगे और संघर्ष करना है। जिसके बाद समाज व देश के विकास के लिए आगे बढ़ना होगा। तभी हमारा अध्ययन सार्थक होगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। समाज के सभापति संतोष अग्रवाल (हरेकृष्ण) ने मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया एवं राकेश जैन (मंत्री समाज) ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया।

प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघंटा’’ ने श्री काशी अग्रवाल समाज का परिचय कराते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि महाराज श्री अग्रसेन जी के प्रांसंगिक सिद्धांत “एक रूपया और एक ईंट“ को आत्मसात कर श्री काशी अग्रवाल समाज अग्रसर रहा है और हम उनके वंशज तन, मन, धन से देश सेवा, मानव सेवा के लिये सदैव तत्पर एवं अग्रणी रहे हैं।

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा.रूबी शाह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पंकज अग्रवाल (ब्रम्हाघाट) ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपसभापति अशोक अग्रवाल (नाटी इमली), बल्लभ दास अग्रवाल (चम्पालाल), अरूण अग्रवाल (रूद्रा), नीरज अग्रवाल (आरके मार्बल), रिषभ चन्द्र जैन, अर्थमंत्री गौरव अग्रवाल, डा.मधु अग्रवाल (प्रबंधक, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज), डा.मिथिलेश सिंह (प्राचार्य, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज) मौजूद रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *