वाराणसी, 10 जुलाई 2023 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने 24 जून से चल रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के पहले चरण ‘दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा’ की समीक्षा की। साथ ही मंगलवार से शुरू होने वाले परिवार नियोजन ‘सेवा प्रदायगी पखवाड़ा’ की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगरीय सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता दो-दो महिला नसबंदी और प्रत्येक पीएचसी पर पाँच-पाँच पुरुष नसबंदी कराना अपेक्षित है। साथ ही परिवार नियोजन की अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने और इसकी पहुँच बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा ज़ोर दे रहा है। पीआईएस इंडिया के सहयोग यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ सहित पीएसआई इंडिया की कृति पाठक, अखिलेश, यूपीटीएसयू से डीएफ़पीएस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *