वाराणसी :- प्रमुख सामाजिक मुस्लिम संस्था अन्जुमन इस्लामियां की जानिब से नई सड़क पर पूर्व पार्षद मो० शाहिद अली मुन्ना के नेतृत्व में सावन के पहले सोमवार को विभिन्न शहरों से काशी में आए कावड़ियों का माला पहनाकर कुर्सियों पर बैठाकर हाथ पैर दबाकर ठंडा , शरबत पिलाकर सेवा सत्कार मुसलमानो ने किया ।
चंदौली से आए सत्यम सोनकर ने और सोनभद्र से आए प्रियांशु गुप्ता ने पीला गमछा मो० शाहिद मुन्ना को ओढ़ा कर इस सरहानी कार्य के लिये परदेसी कांवड़ियों की सेवा के लिये बधाई देते हुए नई सड़क वासियों और मुसलमानो को सावन के प्रथम सोमवार की बधाई देते हुए हिन्दु मुस्लिम एकता की नज़ीर से गदगद हो गये और तारीफ की ।
कांवड़ियों की सेवा और माला पहनाकर स्वागत करने वालों में मो० जोहा शाहिद अन्सारी ,समद अन्सारी ,आकाश ,छोटू मो० कुतुब ,मो० अली पोपी जीशान , अशोक यादव पहलवान पूर्व पार्षद सोहराब सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।।