सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर 26 सारथी वाहनों को किया रवाना

विश्व जनसंख्या दिवस के पूर्व सीएमओ कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ

आज से शुरू होगा सेवा प्रदायगी पखवाड़ा, सीएचसी-पीएचसी पर मिलेगी परिवार नियोजन की सेवाएं

वाराणसी, 10 जुलाई 2023 – विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के पूर्व सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने सीएमओ कार्यालय परिसर से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साथ ही सीएमओ ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एचसी मौर्य व एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया सहित अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर इस श्रंखला को आगे बढ़ाया ।
सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के आठ ब्लाक के लिए तीन-तीन सारथी वाहन संचालित किए जाएंगे । नगरीय क्षेत्र के लिए दो सारथी वाहन संचालित किए जाएंगे । इस तरह देखा जाए तो पूरे जनपद के लिए 26 सारथी वाहन सोमवार से 13 जुलाई तक चलाए जाएंगे । इनके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी साधन (महिला व पुरुष नसबंदी) और अस्थाई साधन (अंतरा, छाया, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, कंडोम आदि गर्भनिरोधक साधन) के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा । यह सारथी वाहन क्षेत्र में भ्रमण कर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाएंगे । छोटे परिवार के फायदे बताते हुए परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन अपनाने के लिए जनमानस को जागरूक किया जाएगा । साथ ही समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन द्वारा मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी । इसके लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में दंपति संपर्क पखवाड़ा चल रहा है । मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का दूसरे चरण सेवा प्रदायगी पखवाड़ा के रूप में 24 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान इच्छुक दंपत्ति व लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएंगी ।
डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि ऐसे पुरुष व महिलाएं जिनके दो या उससे अधिक बच्चे हैं और उनका परिवार पूरा हो चुका है, उन्हें नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा । इन वाहनों के माध्यम से सभी आशा कार्यकर्ताएं, एएनएम, और सीएचओ ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर काउंसिलिंग करेंगे, जिनका परिवार पूरा हो गया है या जो दो बच्चों में अंतर रखना चाहते हैं । समुदाय को माला एन, छाया, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी । सभी सीएचसी-पीएचसी पर नसबंदी शिविर लगाए जाएंगे। ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
इस दौरान एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया, डीआईओ डॉ निकुंज कुमार वर्मा, डॉ वाईबी पाठक, डीएमओ शरत चंद पाण्डेय, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *