वाराणसी :- श्री फर्टिलिटी केंद्र सीओ आरडी हॉस्पिटल खजूरी वाराणसी का उद्घाटन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र ने मुख्य अतिथि के रुप में किया ।
विशिष्ट अतिथि सीएमओ वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी थे श्री फर्टिलिटी केंद्र के निदेशक एवं संस्थापक डॉ प्रवीण शिंदे अपनी पूरी टीम के साथ हैदराबाद से पधारे । हैदराबाद की ही मूलतः संस्था है जहां छ: केंद्र पहले ही सफलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं काशी में यह सातवीं शाखा खुली है डॉ प्रवीण शिंदे ने बताया कि उक्त संस्था विगत 25 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है अब तक 40 हजार से भी अधिक परिवार उनकी सेवाओं से लाभांवित हो चुके हैं एवं 22000 संताने आईवीएफ एवं ICSI की अधिकतम विधियों द्वारा जन्म भी ले चुकी है वाराणसी में श्री फर्टिलिटी सेंटर की सातवीं शाखा का उद्घाटन हुआ है जिससे काशी वह आसपास की जनता भी डॉ शिंदे व देव श्रीलता शिंदे की असीम अनुभवों से लाभांवित हो सकें ।
वाराणसी केंद्र पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उषा यादव अपनी सेवाएं देंगी समारोह में वाराणसी के सभी गणमान्य जन उपस्थित थे ।।