बनारस रेल इंजन कारखाना में केन्द्रीय चिकित्सालय के दन्त चिकित्सा विभाग में दिनांक 11 जुलाई को प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार की उपस्थिति में नई व उन्नत एवं कई सुविधाओं से सुसज्जित डेंटल चेयर के प्रयोग से चिकित्सा शुरू की गई । स्थापित किये गये उन्नत डेंटल चेयर सिस्टम में परिपूर्ण इंट्राऑनल कैमरा, इन-बिल्ट स्केलर, माइक्रोमोटर और एरोटर, निर्यात गुणवत्ता वाले हैंड पीस ट्यूबिंग के साथ माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित पीसी, ऑटोमैटिक राइट आर्म सिस्टम के साथ सिंक्रोनाइज तरीके वाला अत्याधुनिक ट्रेंडेलनबर्ग सीट और बैकरेस्ट मूवमेंट से सुसज्जित है । प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में पहले से ही स्थापित दो डेन्टल चेयर द्वारा चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है । इस उन्नत चेयर के प्रयोग से मरीजों को अत्याधुनिक तरीके से और भी बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सकेगी तथा दंत संबंधी सूक्ष्म अंगों को चिकित्सक के सामने बड़े स्क्रीन पर बारीकी से जांच कर गुणवत्ता सेवा प्रदान कर सकेंगे ।।