वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कार्यकर्ताओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है। भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए। इसी क्रम में 1949 से जब विद्यार्थी परिषद की यात्रा शुरू हुई तब शुरुआती दिनों में ही अच्छे स्कॉलर जुड़े। एक हमारे देश से ब्रिटिश सोच को निकाल कर नई शिक्षा, और संस्कृति का प्रचार करना है। उन्होंने नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए कहा कि आज हमें तकनीति और बेहतर शिक्षा की ओर बढ़ना चाहिए। तभी हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में अग्रणी भूमिका निभा पाएगी।
उन्होंने कहा कि आज भारत से घूंघट प्रथा समाप्त हो चुकी है। महिलाओं को भी अपने हक और सम्मान की बारे में समाज में आवाज उठाने आ गया है। इस तरह से भारत अब विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने कार्य ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा की आज अभाविप समाज के प्रत्येक स्तर पर कार्य कर रहा है और विद्यार्थी के हक और उनकी जरूरत को पूरा कर रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह,प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, प्रांत मंत्री अतेन्द्र सिंह,महानगर अध्यक्ष डॉ. ऊर्जस्विता सिंह,विभाग संगठन मंत्री राकेश महानगर मंत्री अभय, प्रिया,आदि उपस्थित रहें ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *