भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र वाराणसी कैन्ट के वार्ड सुंदरपुर के मालवीय पार्क में ₹ 11.33 लाख की लागत से खुले हॉल के निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन अरविन्द पटेल बब्बल से कराया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाकर जहां काशी को भव्य रूप दे रहे हैं, वहीं हम लोग हर घर तक मूलभूत सुविधाओं के संयोजन में जुटे हुए हैं।”
“मात्र 6 वर्षों के भाजपा शासनकाल में काशी पुनः परम वैभव के रूप को प्राप्त कर रही है। काशी के हर घर तक स्वच्छ पेयजल, समतल गलियां और क्षमतावान सीवर लाइन हमारी प्राथमिकता में है।”
“पार्क में खुले हाल के निर्माण से लोगों को सुविधा होगी। लोग अपने घरेलू कार्यक्रम यहां कर सकेंगे।”
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अमित राय, शत्रुघ्न पटेल, जगन्नाथ ओझा, अरुण सिंह, महेश मालचंदानी, अनिल सिंह, अमरनाथ पटेल, जामवंत व अन्य।