वाराणसी। आज 13 जुलाई 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के कैंपस एवं आसपास के इलाकों में श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के मार्गदर्शन में एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन की उपस्थिति में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंपस एवं आसपास के इलाकों में वृहद पौध रोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया तथा जन जागरुकता रैली भी निकाली गयी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी जवानों एवं ऑफिसररो प्रकृति को हरा-भरा एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन शादी के सालगिरह एवं अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए बताया ।
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने कैंपस एवं कैंपस के आसपास एरिया में लगभग 501 पौध रोपण किया एवं उसे सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी ली गई ।
कार्यक्रम में 95 बटालियन के कृष्ण जयसवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नितिंद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, अनुपम सिंह सहायक कमांडेंट एवं बटालियन के राजपत्रित अधिकारीय,अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।।
