उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज अपना इक्विटी शेयर 23से25 रुपए मूल्य पर लांच किया प्रबंधक निर्देशक और सीईओ गोविंद सिंह ने बनारस में 14 वर्ष काम करने के बाद इक्विटी लांचिंग को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का गौरवशाली पल बताते हुए कहा कि शुरुआत में ही हमें अच्छा परिणाम मिल रहा है इक्विटी शेयर के जरिए बाजार से 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य उन्होंने कहा कि अपने वित्त वर्ष 2019 और 2023 के बीच छोटे वित्त बैंक को के बीच तीसरा सबसे तेज सकल ऋण पोर्टफोलियो विकास दर्ज किया है हम उत्तर प्रदेश बिहार उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में जरूरतमंदों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं माइक्रो फाइनेंस के हेड त्रिलोकी नाथ शुक्ला ने कहा कि वाराणसी में मुख्यालय बनाने के पीछे जरूरतमंदों तक पहुंचना ही मकसद है 9 हजार करोड़ रुपए जोड़ देने संग उनके संपर्क में रहकर कारोबार बढ़ाने का मार्गदर्शन भी करते हैं सी एफ ओ सरजू सिमरिया ने कहा कि बोर्ड में अनुभवी लोगों की टीम हमारी ताकत है वर्ष 2016 में आरबीआई से लाइसेंस मिलने के बाद उत्कर्ष कोर इन्वेस्ट लिमिटेड ने माइक्रो फाइनेंस प्रदान करने का अपना व्यवसाय बैंक को अंतरित कर 23 जनवरी 2017 से अपना परिचालन शुरू किया हमारे मुख्यालय भवन को फाइव स्टार रैंकिंग वाटर मैनेजमेंट में अवार्ड मिल चुका है नीरज कुमार ने कहा कि हमारी 830 बैंक शाखाओं और दूसरे सेक्टर में 15424 कर्मचारी सेवारत हैं सी एस आर के जरिए गरीबों के उत्थान का काम करते हैं ।।