वाराणसी 14 जुलाई । गंगा ग्राम रमना में वृहद पौधरोपण किया गया साथ-साथ पौधों को वितरित भी किया गया ।
गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत,श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन की नेतृत्व में सरस्वती विद्यालय जूनियर हाई स्कूल रमना के कैम्पस में बृहद रूप से पौधरोपण किया गया तथा विधार्थियों एवं ग्राम वासियों को पौधें भी वितरित किये गये एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा जन जागरुकता रैली भी निकाली गयी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा थे तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन एवं सुरेश सिंह भाजपा के उपाध्यक्ष थे
मुख्य अतिथि महोदय ने सभी जवानों ऑफिसरो, शिक्षकों, विधार्थियों से प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वार्षिक शुभ अवसरों पर एक एक पौधे लगाने की अपील की एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन शादी के सालगिरह एवं अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए अपील की ।
सरस्वती विद्यालय जूनियर हाई स्कूल रमना कैंपस में पौधरोपण तथा विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को एक एक पौधे भी दिये गये,आज के कार्यक्रम में लगभग 1000 पौधे लगाए गये और वितरित किये गये एवं उसे संरक्षित करने के लिए अनिल कुमार सिंह ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सपथ भी दिलाई गयी ।
कार्यक्रम में 95 बटालियन के उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, एवं प्रवीण सिंह के साथ 95 बटालियन की पूरी टीम व मुकुंद जायसवाल, सौरभ सिंह पटेल, अमित पटेल रमना ग्राम प्रधान, सरस्वती विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।।