वाराणसी 15 जुलाई । भारतीय स्टेट बैंक के परिवीक्षाधीन अधिकारियों का दल शैक्षणिक दौरे पर बनारस रेल इंजन कारखाना पहुंचा । उल्लेखनीय है, कि भारतीय स्टेट बैंक के 52 युवा परिवीक्षाधीन अधिकारी बरेका पहुँचकर कर्मशाला में रेल निर्माण की प्रक्रिया को ध्यान से देखा । निरीक्षण के दौरान कर्मशाला स्थित लोको डिविजन के सभा कक्ष में बरेका के मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री अरुण कुमार शर्मा ने लोको उत्पादन से संबंधित प्रत्येक पहलुओं को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से जानकारी दी एवं लोको उत्पादन से संबंधित कल-पुर्जों की आपूर्ति एवं गुणवत्ता से संबंधित विषयों पर चर्चा की साथ ही बताया कि किस प्रकार बरेका अपने उत्पादन क्षमता को और उन्नत करते हुए विश्व में अपनी पहचान के साथ राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । उत्साहित परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने रेलवे एवं लोको उत्पादन से संबंधित अनेक प्रकार के प्रश्नों को मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री अरुण कुमार शर्मा के समक्ष रख अपनी शंकाओं को दूर किया।
सर्वप्रथम कर्मशाला लोको डिविजन के लोको फ्रेम शॉप से निरीक्षण की शुरुवात करते हुए विभिन्न शॉपों जैसे ट्रक मशीन शॉप, लोको असेंबली शॉप, हार्नेस एवं केवल शॉप में असेंबली लाइन को देखते हुए लोको टेस्ट शॉप तक का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान लोको उत्पादन संबंधी गतिविधियों को देखा तथा वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के विषय में चर्चा की । प्रोबेशनरी अधिकारियों ने कर्मशाला की विभिन्न गतिविधियों तथा शॉप की कार्यशैली एवं साफ-सफाई को सराहा सभी बनारस रेल इंजन कारखाना की कार्यशैली से बहुत ही प्रभावित दिखें । शैक्षणिक दौरे पर आए एस.बी.आई. के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री अरुण कुमार शर्मा के साथ कार्य प्रबंधक श्री मुकेश कारीढाल एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बरेका के हर पहलू से परिचय कराया ।।