आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को “विश्व जन सम्पर्क दिवस” के अवसर बनारस रेल इंजन कारखाना जन सम्पर्क विभाग एवं पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इण्डिया वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में बरेका कीर्ति कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण कुमार शर्मा, मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको, बनारस रेल इंजन कारखाना, मुख्य वक्ता पूर्व विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, काशी हिन्दू विश्वविधालय प्रोफेसर डॉ अनुराग दवे, सीनियर प्रबंधक, गुगल सिंगापुर डॉ अनुभा उपाध्याय के साथ ही पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंण्डिया, वाराणसी के सदस्य के साथ ही वाराणसी एवं आस-पास के विभिन्न समाचार पत्रों के मीडिया पर्सन्स ने अपना विचार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरूण कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जन सम्पर्क एक मानसिक टूल है, जो एक न्यू्क्लियर पावर की तरह है। चाहो तो आप उससे बिजली पैदा कर लो या चाहे तो दूनिया को मिटा दो । इसके अतिरिक्त उन्होंने बरेका के उत्पादन के साथ ही बरेका में हरित ऊर्जा के उपयोग के विषय में विस्ता्र से बताया । पी.आर.एस.आई. के चेयरमेन श्री ए.के.जजोदिया ने कहा कि आज के दौर में पी.आर. की महत्ता बढ़ती जा रही है, किसी भी संस्था की कनेक्टिविटी स्थापित करना एवं साख बनाने का कार्य पी.आर. का ही है । पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, काशी हिन्दू विश्वविधालय प्रोफेसर डॉ अनुराग दवे ने अपने वक्तव्य में कहा कि पी.आर. जितना ज्यादा और क्षमता से कार्य करेंगे उतना ही बेहतर रिजल्ट दे पायेंगे । छोटे से लेकर बड़े-बड़े संस्था का विकास में पी.आर. की भूमिका अति महत्वपूर्ण है । ग्रोथ मैनेजर, गुगल, सिंगापुर डॉ. अनुभा उपाध्याय ने इंटरनेशनल मार्केटिंग को जन सम्पर्क से जोड़ते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में विदेशों में भी जन सम्पर्क का होना बहुत ही आवश्यक है । वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा ने खेल से संबंधित विदेशी पत्रकारिता एवं जन सम्पर्क पर अपना विचार व्यक्त किया । टाटा मेमोरियल इंस्टींट्यूट के जन सम्पर्क अधिकारी श्री अखिलेश पांडे ने जन सम्पर्क अधिकारी को फोन सम्पर्क अधिकारी की संज्ञा देते हुए कहा कि केवल फोन तक ही सीमित नहीं रहना है, हमें वास्‍तविकता की जानकारी हेतु फिजिकली विजिट करान चाहिए, ताकि वास्‍तविकता से रूबरू हो, हमारी समाचार पर लोगों को भरोसा कायम रहे और हमारी साख बढ़े । बरेका जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने आज के युग में पी.आर. की भूमिका के साथ ही बरेका के उत्पादन गतिविधि की साथ ही सामाजिक गतिविधियों में बरेका की भूमिका को बताते हुए कहा कि विकट परिस्थिति में बरेका हमेशा सामाजिक योगदान देता रहा है।

इस अवसर पर जन सम्पर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जन सम्पर्क अधिकारी श्री अखिलेश पांडे, सांकभरी नंदन सथालिया एवं पत्रकारित के क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा एवं दयानन्द् को मुख्य अतिथि के द्वारा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर बनारस चैप्टर सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय, डा. अंकुर चढ्ढा के साथ ही उपस्थित समस्त सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त् किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इण्डिया कार्यकारिणी सदस्य श्री ज्ञानेन्‍द्र उपाध्याय ने दिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *