सपा के सहयोगी दल नेशनल पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि 26 विपक्षी दल की बैठक जो आज बैंगलोर में हुई ।
वह बहुत ही उर्जाशील सकरात्मक हुई और एनडीए के खिलाफ इंडिया (इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इश्कलुसिव एलाइंस) को 2024 में सभी इंडियन मिलकर विजयता घोषित करेंगे
आने वाले 2024 मे यह इंडिया टीम एनडीए को समेट देगी ।
इंडिया के 26 दलों के इस एलाइंस में और भी दल जुड़ेंगे ।
शशिप्रताप सिंह ने कहा कि 27 वां दल नेशनल पार्टी बिना शर्त समर्थन की घोषणा करती है
2024 का चुनाव आते आते सभी इंडियन मिलकर इंडिया को ही जिताएंगे ।।