वाराणसी :- विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक श्री आर एस राय द्वारा 19 जुलाई 2023 बुधवार को प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी से मुलाकात किया एवं पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया गया । श्री राय ने
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि संविदा पर कार्यरत एसएसओ जो लगभग 10 हजार रूपए प्रतिमाह पर परिचालन का कार्य कर रहे हैं के स्थान पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से 30 हजार रूपए प्रतिमाह पर एसएसओ रखना अन्याय पूर्ण है संगठन ने जब जब प्रबंधन से अल्प वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन बढ़ोतरी की मांग किया तो अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक, यू पी पी सी एल द्वारा विभाग के घाटे का जिक्र करके मुद्दे को टाल दिया गया अब तकरीबन 20 हजार रुपए प्रति एसएसओ अतिरिक्त की धनराशि किस अल्लादीन के चिराग से निकला है ये यक्ष और अनुतरित प्रश्न है साथ ही उन्होने टी0जी0-2/कार्यकारी सहायकों का ग्रेड पे-रू0 3000, एल0 एम0-10 की सुविधा को यथावत रखने,पुरानी पेन्शन को बहाल करने की मांग को पुनः दोहराया ।

पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने बताया कि संगठन संधर्ष समिति द्वारा किये गये हड़ताल में सम्मिलित नहीं था फिर आज पूर्वान्चल के वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, चन्दौली,जौनपुर में कार्यरत कई संगठन के सदस्यों को बिना कारण नौकरी से निकाल दिया गया जिसपर संगठन ने प्रबन्ध निदेशक के समक्ष इसका कड़ा प्रतिरोध किया एवं रोष व्यक्त किया कि हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल करने वाले कर्मचारियों का आज भी अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है एवं विद्युत प्रबंधन द्वारा सैनिक कल्याण निगम से की जा रही एसएसओ की भर्ती पर तत्काल रोक लगाने और उच्च प्रबन्धन द्वारा करीब 5 से 6 करोड़ रुपए अधिक खर्च कर किए जा रहे भी भ्रष्टाचार की जांच की जाय ।

प्रातींय मुख्यमहामंत्री संविदा पुनीत राय ने दो टूक में कहा की प्रबंधन द्वारा अगर मांगों को नहीं माना गया तो संगठन मजबूर होकर आगामी 25 जुलाई को हर जिला एवं परियोजना पर विशाल सत्याग्रह करने एवं 26 जुलाई से 9 अगस्त तक नियमानुसार कार्य पखवाड़ा मनाने एवं 12 सितंबर को प्रदेश के सभी वितरण निगम मुख्यालयों तथा परियोजनाओं पर विशाल रैली करके नियमित एवं संविदा कर्मियों की प्रमुख मांगों को बुलन्द करने के कार्य करेगा ।

संगठन के ओर से इंद्रेश राय,वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार, संजय सिंह, दिलीप पाण्डेय, राजकुमार यादव, सन्दीप कुमार, सी0पी0 पाण्डेय, रंजीत पटेल,मदन कान्ता लाल,श्याम नारायण सिंह,राजू अंबेडकर, सन्तोष कुमार सिंह,शशिभूषण सिंह,घनश्याम,महेन्द्र सिंह,दीपक वर्मा, वीरेन्द्र विशेन,विकास पाल,गौरव प्रकाश,प्रमोद मौर्या,रविन्द्र पटेल,राजकुमार प्रजापति, रविन्द्र चैरसिया, इकबाल अहमद,दिनेश सिंह, गुलाब यादव,धीरज चैरसिया, रोहित मिश्रा,प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *