आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को छात्र कल्याण सरकार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में समस्त सहायक संकायाध्यक्षों के साथ एक बैठक आहूत की गई । ज्ञात हो कि बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्र कल्याण संकाय अंतर्गत आयोजित छात्र केंद्रित कार्यक्रमों के संपादन को लेकर रहा ।तथा साथ ही साथ छात्रों से संबंधित प्रवेश, काउंसलिंग व उनके विभिन्न समस्याओं इत्यादि विभिन्न विषयों को लेकर समस्त संकायाध्यक्षों की दिनवार विभिन्न समयावधि में ड्यूटी भी लगाई गयी । उपरोक्त कार्यो के अलावा यह भी तय किया गया कि भविष्य में छात्र महत्व के कई कार्यक्रम यथा नशा उन्मूलन , महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा व पर्यावरणीय संचेतना, स्वास्थ्य तथा योग आधारित आदि विभिन्न कार्यक्रमों का संपादन भी छात्र कल्याण संकाय द्वारा किया जाएगा। उक्त बैठक में समस्त संकायध्यक्ष यथा डॉक्टर निशा सिंह ,प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार ,डॉ किरण सिंह डॉ राकेश कुमार तिवारी ,डॉ उर्जस्विता सिंह, डॉ मुकेश कुमार पंत डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर के.के सिंह मौजूद रहे ।।