मंत्री ने 106.07 लाख की लागत से कराए गए दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को 106.07 लाख की लागत से कराये गये दो निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जन सामान्य को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना शासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने शारदा बिहार सेक्टर बी0 मीरापुर बसही में 600 मी0 कच्ची सड़क पर इटरलाकिंग का कार्य 63.03 लाख की लागत तथा परमहंस नगर कॉलोनी में अर्जुन अवार्डी प्रशांति सिंह के आवास के पास अजीत श्रीवास्तव के मकान से चौमुहानी में सड़क एवं पार्क के निर्माण कार्य लागत 43.04 लाख का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पार्षद रतन मौर्य, कमलेश झा, संजय जायसवाल, रोहित मिश्रा एवं बलराम कनौजिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।।