वाराणसी :- इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी स्पार्कलिंग स्टार द्वारा मलदहिया स्थित एक होटल में 22 जुलाई शनिवार कों पांचवां इंस्टालेशन सेरेमनी मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पास्ट एसोसिएशन ट्रेजरार अर्चना वाजपेयी उपस्थित रही | दीप प्रज्वलन करने के बाद एक छोटी बच्ची अविज्ञया ने गणेश वंदना पर नृत्य किया जिसके बाद कार्यक्रम की हुई शुरुआत | इंस्टालेशन सेरेमनी के दौरान अर्चना वाजपेयी के द्वारा सन 2023-24 की अध्यक्षा वर्तिका अग्रवाल ,सेक्रेटरी दिव्या अग्रवाल , ट्रेजरार नेहा अग्रवाल , एडिटर मानसी अग्रवाल , आईएसओ संजना अग्रवाल का शपथ ग्रहण कराया गया |
इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी स्पार्कलिंग स्टार के द्वारा होमी भाभा कैंसर रिसर्च हास्पिटल कों पांच व्हील चेयर दिया गया साथ ही कार्यक्रम के दौरान गेम भी कराया गया जिसमें की विजेताओं कों पुरस्कार भी दिया गया |
इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम में अनुजा अग्रवाल ,रुपिका अग्रवाल , नंदिता अग्रवाल ,दीप्ति कश्यप , मानसी अग्रवाल ,ईसा अग्रवाल सहित इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही ||