वाराणसी ।। आज 22 जुलाई को
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में श्री सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट के अगुवाई में एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के देखरेख में जल निगम भगवानपुर एस टी पी,सृजन समाजिऊ विकास न्यास एवं वन विभाग, सहयोग से एस टी पी जलनिगम भगवान पुर वाराणसी के कैंपस में बृहद पौधरोपण किया गया किया गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत श्री अभिषेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन के नेतृत्व में जल निगम भगवानपुर एसटीपी के कैंपस वाराणसी में बृहद रूप से पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 1500 पौधे लगे इसी क्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने वन विभाग के साथ मिलकर मोहाव ग्राम सभा तालाब पर 2 हेक्टेयर में आज लगभग 1000 पौधे लगाए और वितरित किए गए साथ ही साथ इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया एवं जन जागरुकता रैली भी निकाली गयी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक थे मुख्य अतिथि ने वहां पर उपस्थित सभी जवानों ऑफिसररो, स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों,राह गिरोह, आम जनमानस से प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वार्षिक शुभ अवसरों पर एक एक पौधे लगाने की लिए एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन शादी सालगिरह एवं अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए अपील की तथा पौधों को संरक्षित करने के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार सिंह ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सपथ भी दिलाई गयी ।।
कार्यक्रम में 95 बटालियन के निरीक्षक परविंदर कुमार एवं प्रवीण सिंह के साथ 95 बटालियन की पूरी टीम, जल निगम भगवानपुर एसटीपी महाप्रबंधक एवं उनकी टीम रेंजर दिवाकर दुबे के साथ वन विभाग की टीम पार्षद अमित सिंह चिंटू एवं सृजन समाजिक विकास न्यास विकास के सदस्यगण,सौरभ सिंह पटेल आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *